ताजा खबरें | यूपी में लोग मौजूदा सरकार को सत्ता में बनाए रखने के लिए लड़ रहे : मोदी

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को ‘सत्ता समर्थक’ चुनाव करार दिया। उन्होंने कहा कि लोग खुद मौजूदा सरकार को सत्ता में बनाए रखने के लिए लड़ रहे हैं।

वाराणसी, पांच मार्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों को ‘सत्ता समर्थक’ चुनाव करार दिया। उन्होंने कहा कि लोग खुद मौजूदा सरकार को सत्ता में बनाए रखने के लिए लड़ रहे हैं।

वाराणसी के खजूरी में आयोजित एक जनसभा में मोदी ने दावा किया कि पूरा उत्तर प्रदेश एकजुट होकर कह रहा है कि यूपी में आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही।

प्रधानमंत्री ने कहा, “इस चुनाव में यह मेरी आखिरी जनसभा है। उत्तर प्रदेश ने शायद दशकों में ऐसा चुनाव नहीं देखा होगा, जिसमें कोई सरकार अपने काम, ईमानदार छवि, भेदभाव और पक्षपात रहित विकास तथा बेहतर कानून व्यवस्था के दम पर जनता जर्नादन का आर्शीवाद मांग रही है।”

मोदी ने कहा, “यह चुनाव ‘सत्ता समर्थक’ चुनाव है। कैराना से लेकर काशी तक, बांदा से लेकर बहराइच तक, हर नागरिक ‘डबल इंजन’ की सरकार के लिए ही हुंकार भर रहा है। पूरा उत्तर प्रदेश एकजुट होकर कह रहा है कि आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही।”

उन्होंने कहा, “यूपी के लोग गुंडों, मनचलों, माफियाओं और भ्रष्ट लोगों को शह देने वाले घोर परिवारवादियों को पूरी तरह से नकार चुके हैं। जो सिर्फ अपने परिवार का भला करें, क्या आप ऐसे लोगों का साथ देंगे?”

मोदी ने कहा, “एक तरफ ‘डबल इंजन’ वाली सरकार का ‘डबल फायदा’ है, वहीं दूसरी तरफ घोर परिवारवादियों की कोरी घोषणाएं हैं, जो कभी पूरी ही नहीं हो सकती हैं। इसलिए लोग कह रहे हैं कि जो आज यूपी की सेवा कर रहे हैं, वही भविष्य में भी ऐसा जारी रखेंगे।”

उन्होंने कहा कि इक्कीसवी सदी का यह तीसरा दशक पूरी दुनिया के लिए नई चुनौतियां और अभूतपूर्व संकट लेकर आया है, लेकिन भारत ने तय किया है कि वह इन चुनौतियों और संकट को अवसर में बदलेगा।

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि बीते कुछ वर्षों से देशहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अनेक क्षेत्रों में काम हो रहे हैं और आज अगर भारत के खिलाफ कोई भी गलत बात होती है तो हर नागरिक एक सुर में उठ खड़ा होता है।

मोदी ने आरोप लगाया कि जब देश के सामने कोई मुश्किल या चुनौती आती है तो घोर परिवारवादी उसमें भी राजनीतिक हित ढूंढते हैं।

उन्होंने कहा, “भारतीय सेना और नागरिक अगर किसी सकंट से लड़ते हैं तो घोर परिवारवादी उसे बढ़ाने में पूरी ताकत झोंक देते हैं। यह हमने कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी देखा और आज यूक्रेन संकट के दौरान भी हम यही अनुभव कर रहे हैं। अंध विरोध, निरंतर विरोध, घोर निराशा, नकारात्मकता इनकी विचारधारा बन चुकी है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “भारत दो साल से 80 करोड़ से अधिक गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों को मुफत राशन उपलब्ध करा रहा हैं। गरीब मां का बच्चा कभी भूखा नहीं सोना चाहिए, इसलिए हम दो साल से उनकी सहायता कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “130 करोड़ लोगों के मुफ्त टीकारण अभियान के बारे में भी परिवारवादियों के मुंह से एक भी अच्छी बात नहीं निकली है। हमने स्वच्छ भारत मिशन भी शुरू किया, दस करोड़ से ज्यादा शौचालय बनवाए, लेकिन इन घोर परिवारवादियों ने इसकी तारीफ भी नहीं की।”

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि ‘परिवारवादी’ उन्हें नापसंद करने के कारण आत्मनिर्भर भारत, ‘लोकल के लिए वोकल’ और स्वच्छ भारत अभियान जैसी पहलों का मजाक उड़ा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विपक्ष यूक्रेन मुद्दे पर भी राजनीति करने और लोगों की मुश्किलें बढ़ाने में जुटा हुआ है।

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मोदी ने कहा कि खादी से वर्षों तक राजनीतिक लाभ उठाने वाली पार्टी आज उसका नाम लेने से हिचकिचाती है, जबकि खादी गांव की गरीब माताओं और बहनों को रोजगार देती है। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि उनकी सरकार ने खादी और योग को अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाया है।

उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया में ‘योग’ और ‘आयुष’ की धूम मची है, लेकिन घोर परिवारवादी योग का नाम लेने से बचते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे मोदी का गुणगान होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिस पर सबको गर्व होना चाहिए, लेकिन विपक्ष के मुंह से इसका जिक्र तक नहीं निकलता। उन्होंने दावा किया कि छठे चरण तक यूपी की जनता ने विपक्षी दलों को नकारा है, अब सांतवें चरण में भी उन्हें खारिज करना है।

मोदी ने कहा कि दस मार्च को नतीजे आने के बाद यूपी में विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी। उन्होंने भाजपा उम्मीदवारों के साथ-साथ गठबंधन के सहयोगियों-अपना दल और निषाद पार्टी के प्रत्याशियों को भी जिताने की अपील की।

वाराणसी में अंतिम चरण में सात मार्च को मतदान होना है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\