देश की खबरें | जन-केंद्रित वितरण तंत्र शासन सुधारों की आधारशिला बने: जितेंद्र सिंह

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि बढ़ती पारदर्शिता, जवाबदेही एवं जन-केंद्रित वितरण तंत्र को नयी पीढ़ी के शासन सुधारों की आधारशिला बनना चाहिए।

नौकरशाहों के एक समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को शासन में वैश्विक मापदंडों का पालन करना चाहिए, क्योंकि वह राष्ट्रों के समूह में वैश्विक नेतृत्व संभालने की ओर अग्रसर है।

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में राज्य मंत्री ने कहा कि नयी पीढ़ी के नौकरशाहों के लिए बढ़ती पारदर्शिता, जवाबदेही एवं जन-केंद्रित वितरण तंत्र को नयी पीढ़ी के शासन सुधारों की आधारशिला बनना चाहिए।

मई 2014 के बाद लिये गये निर्णयों का हवाला देते हुए सिंह ने कहा कि राजपत्रित अधिकारियों से दस्तावेजों का सत्यापन कराने की पुरानी पद्धति और केंद्र सरकार में समूह बी (गैर राजपत्रित) एवं समूह सी के सभी पदों के लिए साक्षात्कार खत्म करने वाले फैसले दूरगामी हैं।

बयान के अनुसार मंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मसूरी स्थित लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में सरदार पेटल नेतृत्व केंद्र राष्ट्र को समर्पित किया।

मंत्री ने कहा कि यह केंद्र भारत एवं विदेश के नौकरशाहों के वास्ते निरंतर अध्ययन एवं शिक्षण के मौकों के विशाल संसाधन केंद्र के रूप में उभरेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)