इंदौर, पांच अक्टूबर स्थानीय खाद्य तेल बाजार में सोमवार को मूंगफली तेल व सोयाबीन रिफाइंड में मांग शनिवार की तुलना में बेहतर रही। तिलहन में सरसों के भाव में 100 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। कपास्या खली 25 रुपये प्रति 60 किलोग्राम सस्ती बिकी।
तिलहन
सरसों निमाड़ी 4850 से 4900
यह भी पढ़े | Gandhi Jayanti 2020: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- महात्मा गांधी की विचारधारा से प्रभावित मोदी सरकार.
रायडा 4250 से 4300 रुपये प्रति क्विंटल।
तेल
मूंगफली तेल इंदौर 1250 से 1270,
सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 895 से 898
सोयाबीन साल्वेंट 840 से 845
पाम तेल 882 से 885 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।
कपास्या खली
कपास्या खली इंदौर 1450
कपास्या खली देवास 1450
कपास्या खली उज्जैन 1450
कपास्या खली खंडवा 1425
कपास्या खली बुरहानपुर 1425
कपास्या खली अकोला 1925 रुपये प्रति 60 किलो बोरी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)