देश की खबरें | पीडीए को नहीं मिल रहा वाजिब हक और सम्मान : अखिलेश
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश में जातिवार जनगणना की मांग को एक बार फिर उठाते हुए रविवार को आरोप लगाया कि पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों (पीडीए) को उनकी आबादी के हिसाब से सम्मान नहीं मिल रहा है।
लखनऊ, दो जुलाई समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने देश में जातिवार जनगणना की मांग को एक बार फिर उठाते हुए रविवार को आरोप लगाया कि पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों (पीडीए) को उनकी आबादी के हिसाब से सम्मान नहीं मिल रहा है।
यादव ने अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की 74वीं जयंती पर सपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा, "जातीय जनगणना का सवाल सबसे बड़ा है। हम जानते हैं कि अगर हम जाति के आधार पर जनगणना की मांग करते हैं तो भाजपा के लोग कहेंगे कि हम जातिवादी लोग हैं।"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश ने कहा, "भाजपा के लोग बड़ी चतुराई से सबका साथ, सबका विकास का नारा देते हैं लेकिन क्या सबका साथ कहने से सबका विकास हो जाएगा । क्या सबके साथ आने से गैर बराबरी खत्म हो जाएगी । यह तभी खत्म होगी जब जातिवार जनगणना होगी और आबादी के हिसाब से हक और सम्मान मिलेगा।"
उन्होंने कहा, "अगर सवाल पीडीए का उठ रहा है तो सरकार यह बताए कि क्या देश में पीडीए को उनकी आबादी के हिसाब से सम्मान मिल रहा है। सच्चाई यह है कि नहीं मिल रहा है, इसलिए लड़ाई बड़ी है और हमें भरोसा है इस बात का, कि अगले चुनाव में पीडीए का कोई भी मुकाबला नहीं कर पाएगा। हम आगे बढ़ेंगे और हम कामयाब भी होंगे।"
गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष ने हाल ही में कहा था कि समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में पीडीए के समर्थन के बलबूते भाजपा को पराजित करेगी।
उन्होंने कहा, "दुनिया में तमाम ऐसे देश हैं जहां जातिवार जनगणना की व्यवस्था है जहां जो लोग पीछे छूट जाते हैं किसी कारण से उन्हें कैसे बराबरी पर खड़ा किया जाए उनके पास इसके नियम भी हैं और कानून भी और वह उसे लागू भी करते हैं लेकिन हमारे देश में समय-समय पर झूठे नारे देकर हमें और आपको गुमराह किया जाता है।"
यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की हाल की यात्रा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जैसे ही वह (मोदी) अमेरिका से भारत लौटे, वैसे ही यूनिफॉर्म सिविल कोड का बवाल उठा दिया।"
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए उनके योगासन वाले एक वीडियो का जिक्र किया और कहा, "जो लोग सुबह चार बजे जागते थे उनका योग आपने देखा। हम तो कहते हैं कि जो काम आप नहीं कर सकते वह क्यों कर रहे हैं। अगर योग ही करना था तो अनुलोम-विलोम करके ही काम चला लेते।"
सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि आंकड़ों में भाजपा की सरकार समाजवादियों की पूर्ववर्ती सरकार के आगे कहीं नहीं टिकती। यह हाल तब है जब प्रदेश सरकार को दिल्ली की सरकार से पूरी मदद मिल रही है।
उन्होंने दावा किया कि इस साल हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सरकार ने हर टाई-सूट पहने व्यक्ति से एमओयू करा लिया और अब एमओयू करने वाले उन लोगों को ढूंढने के लिए एक टीम बनाई जा रही है।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि सोनेलाल पटेल ने जो संघर्ष का रास्ता दिखाया उस पर हम चलेंगे तभी हम सम्मान पाएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनेलाल पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल की अगुवाई वाले अपना दल (कमेरावादी) का यह कार्यक्रम आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कराया जाना था। इसके लिए शुल्क जमा किया जा चुका था और अन्य तैयारियां भी हो चुकी थीं लेकिन भाजपा की साजिश की वजह से यह कार्यक्रम वहां नहीं हो सका।
उन्होंने कहा कि पटेल सारी जिंदगी वंचितों के लिए आवाज उठाते रहे। आज हमें संकल्प लेना होगा कि उन्होंने जो रास्ता हमें दिखाया था उसी पर चलकर उनके सपनों को पूरा करने का काम हम सभी मिलकर करेंगे, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)