Paytm की शेयर बाजार में फीकी शुरुआत
पेटीएम (Photo: PTI)

नयी दिल्ली, 18 नवंबर : डिजिटल भुगतान मंच पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड की शेयर बाजार में सूचीबद्धता के पहले दिन बृहस्पतिवार को फीकी शुरुआत हुई. पेटीएम के शेयर निर्गम मूल्य से नौ फीसदी नीचे के स्तर पर सूचीबद्ध हुए. प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) में इसका निर्गम मूल्य 2,150 रुपये तय किया गया था लेकिन बीएसई में इसके शेयर 1,955 रुपये के भाव पर सूचीबद्ध हुए.

एनएसई में पेटीएम का सूचीबद्ध भाव 1,950 रुपये रहा जो निर्गम मूल्य से 9.30 फीसदी कम है. स्वास्तिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘भारत में अब तक के सबसे बड़े आईपीओ रहे पेटीएम की शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत हुई. हमने इसके भाव निर्गम मूल्य पर रहने की उम्मीद की थी.’’ यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को फिर किया गया नजरबंद

बहरहाल आईपीओ में मिले जोरदार समर्थन की वजह से बीएसई में कमजोर शुरुआत के बावजूद पेटीएम का बाजार मूल्यांकन 1,26 लाख करोड़ रुपये से अधिक आंका गया. इसके आईपीओ के अंतिम दिन निर्गम को 1.89 गुना अभिदान मिला था. कंपनी 18,300 करोड़ रुपये मू्ल्य का आईपीओ लेकर आई थी.