Paytm ने 16,600 करोड़ रुपए के आईपीओ के लिए सेबी के पास मसौदा पत्र दायर किए

डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने अपने प्रस्तावित 16,600 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए नियामक, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास मसौदा पत्र पेश किए हैं।

पेटीएम ऐप (Photo Credits: IANS)

नयी दिल्ली, 16 जुलाई : डिजिटल भुगतान और वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने अपने प्रस्तावित 16,600 करोड़ रुपये के प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए नियामक, भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास मसौदा पत्र पेश किए हैं.

दस्तावेज के अनुसार, कंपनी की योजना नये शेयरों के माध्यम से 8,300 करोड़ रुपये और बिक्री के लिए प्रस्ताव के माध्यम से 8,300 करोड़ रुपये जुटाने की है. दस्तावेज के अनुसार, बिक्री के प्रस्ताव में कंपनी के संस्थापक विजय शेखर शर्मा और अलीबाबा समूह की कंपनियां पेटीएम में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेंगी. यह भी पढ़ें :Facebook पर तस्वीर डालने की शिकायत करने पर हुई हिंसा में 10 घायल, सात आरोपी गिरफ्तार

इसमें कहा गया कि अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले निवेशकों में एंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग बीवी, अलीबाबाडॉटकॉम सिंगापुर ई-कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड, एलिवेशन कैपिटल वी एफआईआई होल्डिंग्स लिमिटेड, एलिवेशन कैपिटल वी लिमिटेड सहित अन्य शामिल हैं. पेटीएम आईपीओ से मिलने वाली पूंजी का इस्तेमाल अपनी वृद्धि, व्यापार पहलों, अधिग्रहण, रणनीतिक साझेदारियों के निर्माण सहित अन्य के लिए करेगी.

Share Now

\