नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को पंचायती राज व्यवस्था के सदस्यों को कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में “बहादुर योद्धा” करार देते हुए कहा कि धैर्य, अनुशासन, आपसी सहयोग और सजगता से कोरोना वायरस महामारी को हराया जा सकता है. ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को लिखे पत्र में मोदी ने कोरोना वायरस से उपजे संकट के दौरान देशभर के पंचायती राज सदस्यों की भूमिका की सराहना की. मोदी ने कहा कि देश कोविड-19 महामारी के कारण एक अप्रत्याशित स्थिति से गुजर रहा है.
पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के सभी सदस्य प्रेरणा के स्रोत हैं क्योंकि उन्होंने संक्रमण को रोकने में “बहादुर योद्धाओं” की भांति पूरे समर्पण से अपनी भूमिका निभाई है. मोदी ने कहा कि इस लड़ाई में सामूहिक एकता भारत की शक्ति है.
यह भी पढ़ें- सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने मोदी से कहा: अपने नागरिकों की तरह रखेंगे भारतीय प्रवासियों का ध्यान
उन्होंने कहा, “धैर्य, अनुशासन, आपसी सहयोग और देश के सभी नागरिकों की सजगता से हम निश्चित तौर पर कोरोना वायरस महामारी को हराने में सफल होंगे.” उन्होंने कहा कि पंचायतें ग्रामीण भारत की आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रभावशाली माध्यम हैं. उन्होंने कहा कि सरकार इस विचार को लेकर आगे बढ़ रही है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था देश के विकास की कुंजी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)