देश की खबरें | स्पाइसजेट की उड़ानें रद्द होने से यात्री दुबई में फंसे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हवाई अड्डा प्राधिकरण को बकाया भुगतान न किए जाने के कारण उड़ानें रद्द होने से स्पाइसजेट के सैकड़ों यात्री बुधवार को दुबई हवाई अड्डे पर फंस गए। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

मुंबई, एक अगस्त हवाई अड्डा प्राधिकरण को बकाया भुगतान न किए जाने के कारण उड़ानें रद्द होने से स्पाइसजेट के सैकड़ों यात्री बुधवार को दुबई हवाई अड्डे पर फंस गए। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को कहा कि बुधवार को परिचालन संबंधी कारणों से दुबई से भारत आने वाली कुछ उड़ानें रद्द कर दी गईं, लेकिन उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी।

मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि दुबई से भारत के विभिन्न शहरों के लिए संचालित होने वाली स्पाइसजेट की करीब 10 उड़ानें बकाया भुगतान न होने के कारण रद्द कर दी गईं।

सूत्र ने बताया कि दुबई में सैकड़ों यात्री फंस गए।

एअरलाइन के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने तत्काल कदम उठाए तथा प्रभावित यात्रियों को अगली उड़ानों में पुनः बुकिंग दी और उनके लिए होटल में ठहरने की व्यवस्था की।

प्रवक्ता ने कहा कि दुबई से एअरलाइन की सभी निर्धारित उड़ानें अब योजना के अनुसार संचालित हो रही हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\