Coronavirus New Strain: ब्रिटेन और भारत के बीच यात्री विमान सेवा फिर हुई शुरू, कोरोना के नए वायरस के चलते बंद हुई थी सेवाएं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ब्रिटेन से भारत के लिए सीमित संख्या में यात्री उड़ानों का परिचालन 16 दिनों तक स्थगित रहने के बाद शुक्रवार से दोबारा बहाल कर दिया गया। दोनों देशों के बीच उड़ानें ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार (स्ट्रेन) मिलने के बाद रोक दी गई थी।

एयर इंडिया (File Photo)

नयी दिल्ली, आठ जनवरी: ब्रिटेन (Britain) से भारत के लिए सीमित संख्या में यात्री उड़ानों का परिचालन 16 दिनों तक स्थगित रहने के बाद शुक्रवार से दोबारा बहाल कर दिया गया. दोनों देशों के बीच उड़ानें ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रकार (स्ट्रेन) मिलने के बाद रोक दी गई थी. जेनस्ट्रिंग डायग्नोस्टिक सेंटर की संस्थापक गौरी अग्रवाल (Gauri Agrawal) ने बताया कि लंदन (London) से पहला विमान (उड़ान संख्या एआई112) को शुक्रवार को 256 यात्रियों के साथ दिल्ली पहुंचा. इस उड़ान का परिचालन एअर इंडिया ने किया. उल्लेखनीय है कि जेनस्ट्रिंग डायग्नोस्टिक सेंटर के जिम्मे दिल्ली हवाई अड्डे पर सभी यात्रियों की कोविड-19 जांच है.

उन्होंने बताया कि विस्तार का विमान 291 यात्रियों को लंदन से लेकर शनिवार को दिल्ली पहंचेगा जबकि दो विमान - एक एअर इंडिया का और दूसरा ब्रिटिश एयरवेज- रविवार को कुल 481 यात्रियों के साथ दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरेंगे. अग्रवाल ने रेखांकित किया कि शुक्रवार को सुबह साढ़े दस बजे ब्रिटेन से दिल्ली (Delhi) के लिए एकमात्र विमान (उड़ान संख्या एआई112) उतरा.यह भी पढ़े: COVID-19 Strain: देश में बढ़ रहा नए कोरोना स्ट्रेन का दायरा, ब्रिटेन में मिले घातक वायरस से अब तक 58 लोग संक्रमित

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने इस महीने के शुरुआत में बताया था कि आठ जनवरी से 23 जनवरी तक ब्रिटेन और भारत के बीच सप्ताह में केवल 30 उड़ानों का परिचालन किया जाएग जिनमें से 15-15 उड़ानें ब्रिटिश और भारतीय विमानन कंपनियों की होगीं.

भारत ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस का प्रकार (स्ट्रेन) मिलने के बाद दोनों देशों के बीच 23 दिसंबर से सात जनवरी तक सभी यात्री विमानों की उड़ाने स्थगित कर दी थी.

 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\