जरुरी जानकारी | पार्थ सिन्हा एएससीआई के चेयरमैन, सुधांशु वत्स वाइस-चेयरमैन नियुक्त
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. विज्ञापन क्षेत्र के स्व-नियामक निकाय एएससीआई ने बुधवार को पार्थ सिन्हा को नया चेयरमैन और सुधांशु वत्स को वाइस-चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की।
नयी दिल्ली, चार सितंबर विज्ञापन क्षेत्र के स्व-नियामक निकाय एएससीआई ने बुधवार को पार्थ सिन्हा को नया चेयरमैन और सुधांशु वत्स को वाइस-चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की।
भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) के बयान के अनुसार, इनके अलावा लिन्टास के समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मुख्य रणनीति अधिकारी-एपीएसी एस सुब्रमण्येश्वर को एएससीआई का कोषाध्यक्ष (ट्रेजरार) नियुक्त किया गया है।
एएससीआई की बुधवार को हुई सालाना आम बैठक के बाद ये नियुक्तियां की गईं।
सिन्हा बेनेट कोलमैन एंड कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य ब्रांड अधिकारी हैं। बेनेट कोलमैन ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ समाचार पत्र की प्रकाशक है।
वह ओगिल्वी, पब्लिसिस, बीबीएच, मैककैन और सिटीबैंक जैसे संगठनों के साथ काम कर चुके हैं।
वत्स पिडिलाइट इंडस्ट्रीज के उप प्रबंध निदेशक हैं।
सिन्हा ने कहा कि एएससीआई का चेयरपर्सन होना एक बड़ी जिम्मेदारी है, खासकर ऐसे समय जबकि हमारा उद्योग हमारे हितधारकों द्वारा अधिक जांच के अधीन है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)