देश की खबरें | संसदीय समिति ने कोविड-19 पर कार्रवाई की जानकारी के लिए सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार को बुलाया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. संसद की एक समिति ने कोविड-19 पर उपायों और भविष्य में महामारी से निपटने के लिए देश की तैयारियों पर जानकारी के लिए सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन और कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों को बुलाया है।
नयी दिल्ली, तीन जुलाई संसद की एक समिति ने कोविड-19 पर उपायों और भविष्य में महामारी से निपटने के लिए देश की तैयारियों पर जानकारी के लिए सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन और कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों को बुलाया है।
राघवन नीति आयोग के सदस्य विनोद पॉल के साथ कोविड-19 पर कार्रवाई संबंधी अधिकार प्राप्त समिति के सह-अध्यक्ष भी हैं।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश में ‘गुंडाराज’, अपराधियों को मिल रहा है राजनीतिक संरक्षण: कांग्रेस.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश की अध्यक्षता वाली विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन पर संसदीय स्थायी समिति की बैठक 10 जुलाई को होगी।
यह कोविड-19 पर किसी संसदीय समिति की पहली बैठक होगी।
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी: 24 घंटे के भीतर आए 6,364 नए केस, 198 लोगों की हुई मौत.
यह मार्च के अंत में कोविड-19 महामारी की वजह से संसद के बंद हो जाने के बाद से राज्यसभा की स्थायी समिति की भी पहली बैठक होगी।
राज्यसभा सचिवालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार बैठक का एजेंडा कोविड-19 और भविष्य में अन्य महामारियों से निपटने की तैयारियां है।
इस बारे में जब रमेश से संपर्क किया गया तो उन्होंने ‘पीटीआई-’ से कहा कि स्थायी समिति को जानकारी देने के लिए जैवप्रौद्योगिकी विभाग, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) तथा सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार को बुलाया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)