India At Paris Paralympics 2024 Day 7 Schedule: भारतीय एथलीटों ने तोड़ें सारे रिकॉर्ड, कल भी बरसेंगे मेडल, यहां देखें पेरिस पैरालम्पिक के सातवें दिन भारत का कार्यक्रम

भारत का बुधवार को यहां पेरिस पैरालंपिक में प्रतियोगिताओं के सातवें दिन कार्यक्रम इस प्रकार है:

पेरिस पैरालिंपिक 2024 (Photo Credit: 'X'/@craigansibin)

India At Paris Paralympics 2024 Day 7 Schedule: पेरिस, तीन सितंबर भारत का बुधवार को यहां पेरिस पैरालंपिक में प्रतियोगिताओं के सातवें दिन कार्यक्रम इस प्रकार है: यह भी पढ़ें: चीन और ब्रिटेन का जलवा बरकरार, भारत ने भी लगाई लंबी छलांग, पेरिस पैरालम्पिक के छठे दिन की पदक तालिका

साइकिलिंग:

पुरुषों की सी2 व्यक्तिगत रोड टाइम ट्रायल (पदक दौर): अरशद शेक - सुबह 11.57 बजे

महिला सी1-3 व्यक्तिगत रोड टाइम ट्रायल (पदक दौर): ज्योति गडेरिया - दोपहर 12.32 बजे

निशानेबाजी:

मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच1 (क्वालीफिकेशन): निहाल सिंह और रुद्रांश खंडेलवाल - दोपहर 1.00 बजे

एथलेटिक्स:

पुरुषों की गोला फेंक एफ46 (पदक दौर): मोहम्मद यासर, रोहित कुमार और सचिन सरजेराव खिलाड़ी - दोपहर 1.35 बजे

महिला गोला फेंक एफ46 (पदक दौर): अमीषा रावत - दोपहर 3.17 बजे

पुरुष क्लब थ्रो एफ51 (पदक दौर): धर्मबीर, प्रणव सूरमा और अमित कुमार सरोहा - रात 10.50 बजे

महिला 100 मीटर टी12 (हीट): सिमरन - रात 11.03 बजे

टेबल टेनिस:

महिला एकल वर्ग चार (क्वार्टर फाइनल): भाविना पटेल बनाम झोउ यिंग (चीन) - दोपहर 2.15 बजे

पावरलिफ्टिंग:

पुरुष 49 किग्रा (पदक दौर): परमजीत कुमार - दोपहर 3.30 बजे

महिला 45 किग्रा (पदक दौर): सकीना खातून - रात 8.30 बजे

तीरंदाजी:

पुरुष रिकर्व (प्री-क्वार्टर फाइनल): हरविंदर सिंह बनाम सेंग लुंग-हुई (ताइवान) - शाम 5.49 बजे

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\