विदेश की खबरें | वेस्ट बैंक में गोलीबारी में फलस्तीनी बच्चा गंभीर रूप से घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. सेना ने एक बयान जारी करके कहा कि बंदूकधारी ने बृहस्पतिवार देर रात वेस्ट बैंक के नेवेज जुफ इलाके की ओर गोलियां चलाईं और चौकी पर मौजूद सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की।
सेना ने एक बयान जारी करके कहा कि बंदूकधारी ने बृहस्पतिवार देर रात वेस्ट बैंक के नेवेज जुफ इलाके की ओर गोलियां चलाईं और चौकी पर मौजूद सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की।
इसके कुछ ही वक्त के बाद इजराइली चिकित्सकों को खबर मिली कि फलस्तीन का एक व्यक्ति और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। व्यक्ति को फलस्तीन के एक अस्पताल जबकि बच्चे को इजराइल के शेबा अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल ने बताया कि बच्चे की हालत गंभीर है।
सेना ने एक अस्पष्ट वीडियो जारी किया और इसमें कहा गया कि बंदूकधारी बस्ती की ओर गोलीबारी कर रहे थे, उनकी तलाश की जा रही है।
खबरों के अनुसार, इस साल दोनों क्षेत्रों में लगभग 120 फलस्तीनी गोलीबारी में मारे गए हैं, जिनमें से लगभग आधे सशस्त्र विद्रोही समूहों के सदस्य हैं। सेना का कहना है कि विद्रोहियों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है। इनमें पथराव करने वाले युवकों और हिंसा में शामिल न रहे लोगों की भी मौत हुई है।
इस बीच, इन इलाकों को लक्ष्य कर किए गए फलस्तीनी हमलों में कम से कम 21 लोगों की जान गई है।
वर्ष 1967 में हुई लड़ाई में इजराइल ने वेस्ट बैंक, पूर्वी यरुशलम तथा गाजा पट्टी पर कब्जा कर लिया था। फलस्तीनी इन इलाकों को वापस चाहते हैं।
वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में बसाई गई बस्तियों में करीब सात लाख इजराइली रह रहे हैं। ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का मानना है कि ये बस्तियां अवैध हैं और शांति की राह में बाधक हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)