देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तान का रहने वाला लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

श्रीनगर, तीन अगस्त जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पाकिस्तान का रहने वाला लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा के चंदाजी इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलीबारी से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है।

उन्होंने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान बाबर अली के रूप में हुई है, जो 24 जुलाई को शोकबाबा मुठभेड़ स्थल से भागने में सफल रहा था। अली पाकिस्तान में पंजाब के उगाडा जिले का निवासी था और उसका शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया। शोकबाबा मुठभेड़ में शरीक अल्ताफ समेत लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए थे।

हालांकि, अधिकारी ने बताया कि अली घटनास्थल से भागने में सफल रहा था और उसके बाद से लगातार उसकी तलाश की जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को चंदाजी वन क्षेत्र में उसकी मौजूदगी का पता चलने के बाद सुरक्षा बलों ने एक अभियान शुरू किया।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम को अभियान की सफलता पर बधाई दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\