विदेश की खबरें | पाकिस्तन सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में कृत्रिम टर्फ लगवाए
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान की सरकार ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के प्रांगण में 16 हजार फुट कृत्रिम टर्फ लगवाया है ताकि गर्मी में नंगे पैर श्रद्धालुओं को सुविधा हो सके। यह जानकारी सोमवार को एक शीर्ष अधिकारी ने दी।
लाहौर, 13 जुलाई पाकिस्तान की सरकार ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के प्रांगण में 16 हजार फुट कृत्रिम टर्फ लगवाया है ताकि गर्मी में नंगे पैर श्रद्धालुओं को सुविधा हो सके। यह जानकारी सोमवार को एक शीर्ष अधिकारी ने दी।
कोविड-19 महामारी के कारण तीन महीने तक बंद गुरुद्वारे को 29 जून को खोले जाने के बाद से पाकिस्तान के सिख श्रद्धालु यहां आ रहे हैं।
यह भी पढ़े | अफगानिस्तान: तालिबान के हमले में 16 लोगों की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल.
विस्थापित न्यास संपत्ति बोर्ड के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने पीटीआई को बताया, ‘‘गुरुद्वारा दरबार साहिब के फ्लोर पर पिछले हफ्ते एस्ट्रो टर्फ लगवाया गया।’’
उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा प्रांगण में 16 हजार फुट पर टर्फ लगाया गया है क्योंकि श्रद्धालुओं को नंगे पैर मार्बल फ्लोर पर चलना होता है और गर्मी के इस मौसम में इस पर चलना या बैठना कठिन है।
यह भी पढ़े | Coronavirus Update: दुनियाभर में कोरोना के आकड़ें 1.29 करोड़ के करीब, 5.68 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत.
कोरोना वायरस को देखते हुए भारत ने 16 मार्च को करतारपुर साहिब गुरुद्वारा की यात्रा और पंजीकरण निलंबित कर दी थी, जिसके बाद अभी वहां भारतीय श्रद्धालु नहीं आ रहे हैं।
हाशमी ने कहा, ‘‘भारत की तरफ से सिख श्रद्धालुओं के लिए अभी तक हरी झंडी नहीं मिल रही है लेकिन पाकिस्तान के सिख 29 जून से ही यहां आ रहे हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)