NZ vs PAK 5th T20 2024: पाकिस्तान पांचवें टी20 में 42 रन से जीता, न्यूजीलैंड से क्लीन स्वीप से हारने से बच गयी
Pakistan (Photo Credit: PCB)

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 134 रन बनाये. यह श्रृंखला में मेहमान टीम का न्यूनतम स्कोर था, इससे पहले टीम ने पिछले चार टी20 में 180, 173, सात विकेट पर 179 और पांच विकेट पर 158 रन बनाये थे. लेकिन हेगले की खराब पिच पर यह स्कोर भी काफी साबित हुआ और न्यूजीलैंड की टीम महज 92 रन के स्कोर पर सिमट गयी. यह भी पढ़ें: IND vs ENG Test Series 2024: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन का मानना, भारत को स्पिनर दिलायेंगे जीत

इसमें पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद नायक साबित हुए जिन्होंने 11 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे न्यूजीलैंड के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। यह इफ्तिखार अहमद का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा, इससे पहले उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन सात रन देकर एक विकेट लेना था.

इफ्तिखार ने टिम सिफर्ट (19), मैट हेनरी (01) और ईश सोढी (01) को आउट किया जबकि विल यंग (12) का कैच लेकर आउट किया और मार्क चैपमैन (01) को रन आउट करने में भूमिका अदा की.

इससे पाकिस्तानी टीम श्रृंखला में 0-5 से हारने से बच गयी और न्यूजीलैंड ने 4-1 से श्रृंखला जीती.

पाकिस्तान की पारी में मोहम्मद रिजवान ने 38 और फखर जमां ने 33 रन बनाये. वहीं न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 26 रन बनाये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)