Pakistan: तालिबान आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया, बातचीत में कोई प्रगति नहीं

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में तालिबान आतंकवादियों ने आतंकवाद-रोधी एक केंद्र पर कब्जा कर लिया और कुछ लोगों को बंधक बना लिया. बंधक बनाए गए लोगों की सुरक्षित रिहाई के लिए सरकार और तालिबान आतंकियों के बीच वार्ता जारी है.

Pakistan: तालिबान आतंकवादियों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बनाया, बातचीत में कोई प्रगति नहीं
पाकिस्तान पुलिस अधिकारी

पेशावर (पाकिस्तान), 19 दिसंबर : पाकिस्तान (Pakistan) के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू जिले में तालिबान आतंकवादियों ने आतंकवाद-रोधी एक केंद्र पर कब्जा कर लिया और कुछ लोगों को बंधक बना लिया. बंधक बनाए गए लोगों की सुरक्षित रिहाई के लिए सरकार और तालिबान आतंकियों के बीच वार्ता जारी है. हालांकि वार्ता का अब तक कोई परिणाम नहीं निकला है. आतंकवाद-रोधी विभाग (CTD) ने रविवार को कुछ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था तथा उनसे पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही थी. तभी, इनमें से एक आतंकवादी ने रविवार को पुलिसकर्मी से एके-47 छीन ली और गोलियां चलानी शुरू कर दी. उक्त आतंकवादी ने इमारत में रखे गये अन्य आतंकवादियों को मुक्त कराया और उन्होंने परिसर को अपने कब्जे में ले लिया. उन्होंने कई पुलिसकर्मियों को भी बंधक बना लिया. गोलीबारी में कम से कम दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी, जिसके बाद अधिकारियों ने सेना के विशेष बल को अलर्ट पर रखा.

बन्नू में सोमवार को स्थिति तनावपूर्ण रही, क्योंकि पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने छावनी क्षेत्र की घेराबंदी कर दी जहां यह केंद्र स्थित है. इलाके के निवासियों को घर के अंदर रहने के लिए कहा गया है. क्षेत्र में इंटरनेट और मोबाइल फोन सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. ‘डॉन डॉट कॉम’ के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री बैरिस्टर मोहम्मद अली सैफ के विशेष सहायक ने कहा कि हालात स्थिर है और अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. सैफ ने कहा कि वह लगातार तालिबान के संपर्क में हैं.उन्होंने यह भी कहा कि बन्नू परिसर में आतंकवादियों ने एक सुरक्षा अधिकारी की हत्या कर दी, लेकिन इस बारे में विस्तार से नहीं बताया. उन्होंने कहा कि जानमाल का नुकसान न हो इसलिए सरकार आतंकियों के साथ बातचीत कर रही है. आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के साथ बातचीत के लिए एक स्थानीय धार्मिक व्यक्ति मौलाना अहमद उल्लाह को बुलाने की मांग की है. उन्होंने वार्ता प्रक्रिया में समन्वय के लिए एक बंधक को अपने वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों से मोबाइल फोन पर बात करने की अनुमति भी दी. यह भी पढ़ें : Russia Ukraine War: यूक्रेन युद्ध के 2023 में खत्म होने की उम्मीद है- संरा महासचिव गुतारेस

इस बीच, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने सोमवार को एक बयान जारी कर दावा किया कि कैदियों ने कल रात से कई सुरक्षा अधिकारियों और जेल कर्मचारियों को बंधक बना लिया है और केवल दक्षिण या उत्तर वजीरिस्तान कबायली जिलों में टीटीपी कैदियों का सुरक्षित मार्ग चाहते हैं. टीटीपी ने कहा कि गतिरोध की शुरुआत के बाद से सुरक्षा बलों का रवैया दर्शाता है कि बल उनकी मांग मानने को तैयार नहीं हैं और अभियान शुरू करने पर अड़े हैं. टीटीपी के एक प्रवक्ता मुहम्मद खुरासानी ने कहा कि सीटीडी पुलिस थाने में कैदियों के साथ सुरक्षा अधिकारियों के अमानवीय व्यवहार के कारण यह कदम उठाया गया.

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक, बन्नू के जिला पुलिस अधिकारी (डीपीओ) मोहम्मद इकबाल ने कहा कि बाहर से कोई हमला नहीं किया गया और पूछताछ के दौरान एक आतंकवादी ने पुलिस से राइफल छीन ली और इमारत में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलायी.

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों ने इमारत पर कब्जा कर लिया है और हमने पूरे बन्नू छावनी इलाके को घेर लिया है.’’ खबरों के मुताबिक करीब 30 आतंकियों ने लोगों को बंधक बनाया हुआ है. इससे पहले, सीटीडी परिसर से टीटीपी के आतंकवादियों ने एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि नौ पुलिसकर्मी उनके कब्जे में हैं. वर्ष 2007 में कई आतंकवादी संगठनों के अग्रणी समूह के रूप में स्थापित टीटीपी ने पिछले महीने जून में संघीय सरकार के साथ हुए संघर्ष विराम समझौते को रद्द कर दिया और अपने आतंकियों को देश भर में आतंकवादी हमले करने का आदेश दिया.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs Bangladesh 1st T20I Match Key Players To Watch Out: बांग्लादेश को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी पाकिस्तान, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

International Cricket Match Schedule For Today: आज टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान के बीच खेला गया हाईवोल्टेज मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 20 जुलाई के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Bangladesh vs Pakistan, 1st T20I Match 2025 Pitch Report: ढाका में पाकिस्तानी बल्लेबाज करेंगे रनों की बरसात या बांग्लादेशी गेंदबाज दिलाएंगे पहली जीत, मैच से पहले जानें शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

India Champions vs Pakistan Champions: भारत-पाकिस्तान लीजेंड्स मैच से हरभजन सिंह और यूसुफ पठान ने लिया अपना नाम वापस? मैच हो सकता हैं रद्द

\