इस्लामाबाद, 7 नवंबर: पाकिस्तान (Pakistan) ने भारतीय मिशन प्रभारी को शुक्रवार को विदेश मंत्रालय तलब कर अवगत कराया कि पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (PSGPC) के पास करतारपुर साहिब (Kartarpur Sahib Gurdwara) समेत देश में सभी गुरुद्वारों में धार्मिक परंपरा के पालन की जिम्मेदारी बनी रहेगी. इससे एक दिन पहले, करतारपुर साहिब गुरुद्वारा का प्रबंधन एक सिख संस्था से लेकर एक अलग ट्रस्ट को सौंपने के पाकिस्तान के फैसले को अत्यंत निंदनीय बताते हुए भारत ने कहा था कि यह सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं के खिलाफ है.
पाकिस्तान के विदेश विभाग के मुताबिक यह रेखांकित किया गया कि सिख रहत मर्यादा के तहत पीएसजीपीसी के पास करतारपुर समेत गुरुद्वारा साहिबां में धार्मिक अनुष्ठान के पालन के संबंध जिम्मेदारी बनी रहेगी. इवैक्यू ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (Evacuee Trust Property Board) के अंतर्गत प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) को पीएसजीपीसी के कार्यों को आसान बनाने के लिए शुरू किया गया है.
यह भी पढ़ें: CDS बिपिन रावत बोले- LAC पर किसी भी हाल में बदलाव मंजूर नहीं, पाकिस्तान के आतंकवाद पर कही ये बड़ी बात
विदेश विभाग ने कहा कि गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर के मामलों का पीएसजीपीसी से पीएमयू को ‘स्थानांतरित’ करने के संबंध में किसी भी तरह का आक्षेप तथ्यों के विपरीत है और ऐतिहासिक पहल की भावना के खिलाफ है.