खेल की खबरें | अजहर और रिजवान के अर्धशतकों से संभला पाकिस्तान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. रिजवान (61) और अजहर (नाबाद 90) ने पांचवें विकेट के लिये 88 रन जोड़कर पाकिस्तान को शुरुआती झटकों से उबारा। न्यूजीलैंड ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और काइल जेमीसन की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 83 रन कर दिया।
रिजवान (61) और अजहर (नाबाद 90) ने पांचवें विकेट के लिये 88 रन जोड़कर पाकिस्तान को शुरुआती झटकों से उबारा। न्यूजीलैंड ने टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और काइल जेमीसन की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 83 रन कर दिया।
जेमीसन ने दूसरे सत्र में रिजवान को आउट करके अपना चौथा विकेट लिया। चाय के विश्राम के समय अजहर के साथ फहीम अशरफ 26 रन पर खेल रहे थे।
बारिश के कारण लंच के बाद का खेल देर से शुरू हुआ। इसके तुरंत बाद फिर से बारिश आ गयी जिससे 40 मिनट तक खेल रुका रहा। खेल शुरू होने पर रिजवान ने आक्रामक रवैया अपनाया और ट्रेंट बोल्ट के एक ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर 18 रन बटोरे।
रिजवान ने जल्द ही अपने करियर का छठा और लगातार पांचवां अर्धशतक पूरा किया लेकिन जेमीसन की बेहतरीन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर बी जे वाटलिंग के दस्तानों में चली गयी।
अजहर अली तीसरे ओवर में ही क्रीज पर आ गये थे जब टिम साउथी ने शान मसूद (शून्य) को आउट कर दिया था। उन्होंने पारी संवारने का काम किया और अपने करियर का 32वां अर्धशतक पूरा किया।
अजहर ने आबिद अली (25) के साथ दूसरे विकेट के लिये 62 रन जोड़े लेकिन इसके बाद जेमीसन ने कहर बरपाया। उन्होंने इनस्विंगर पर आबिद को आउट किया तथा फिर हारिस सोहेल (एक) और फवाद आलम (दो) को भी पवेलियन भेजा।
फहीम भी जब चार रन पर थे तब मैट हेनरी की गेंद पर रोस टेलर ने स्लिप में उनका कैच छोड़ा था।
न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच 101 रन से जीतकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)