इस्लामाबाद, 24 अगस्त पाकिस्तान ने मंगलवार को कहा कि वह युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में एक समावेशी ढांचे के लिए जिम्मेदार भूमिका निभा रहा है और इस मुद्दे पर चीन, तुर्की और क्षेत्रीय देशों के साथ विचार-विमर्श कर रहा है।
सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए यह टिप्पणी की।
उन्होंने कहा, '' हम तुर्की, चीन और अन्य देशों के साथ करीबी संपर्क बनाए हुए हैं इसलिए एक तरफ हम अफगान अधिकारियों के साथ और दूसरी तरफ अन्य देशों के साथ संपर्क में हैं।''
उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने यह भी उल्लेख किया कि ''भारत को अफगानिस्तान में हस्तक्षेप से दूर रहना चाहिए। भारत की सीमा अफगानिस्तान से सटी हुई नहीं है।''
चौधरी ने आरोप लगाया कि काबुल में पिछली सरकार के दौरान भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किया था।
भारत ने पूर्व में पाकिस्तान के दावे को ''बेबुनियाद दुष्प्रचार'' करार देते हुए खारिज किया है। साथ ही इस्लामाबाद को अपनी धरती से पैदा होने वाले आतंकवाद के खिलाफ ''विश्वसनीय और सत्यापन योग्य'' कार्रवाई करने के लिए कहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)