Pakistan Boat Accident: पाकिस्तान में नाव हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हुई, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर भाग में स्थित एक झील में हुए नाव हादसे के तीन दिनों बाद मंगलवार को बचाव कर्मियों ने 18 और शव बरामद किए. जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Pakistan Boat Accident: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर भाग में स्थित एक झील में हुए नाव हादसे के तीन दिनों बाद मंगलवार को बचाव कर्मियों ने 18 और शव बरामद किए. जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 48 हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, बचाव कर्मी अभी भी मदरसे के नौ छात्रों के शवों की तलाश कर रहे हैं, जिन्हें रविवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट जिले में स्थित टांडा बांध झील में नाव पलटने के बाद मृत मान लिया गया था.

अधिकारी ने बताया कि गोताखोरों ने सोमवार को चार छात्रों को झील से निकालकर बचाया था. अधिकारियों के मुताबिक, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्रों और कर्मचारियों को ले जा रही नाव में कितने लोग सवार थे. यह भी पढ़े: Pakistan Road Accident: पाकिस्तान में 2 सड़क हादसों में 11 की मौत, कई घायल

वहीं, हादसे के बाद खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खान ने स्थानीय प्रशासन को प्रभावित परिवारों को आपात राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\