PAK-W Beat UAE-W, Asia Cup 2024 10th Match: पाकिस्तान ने यूएई को 10 विकेट से रौंदा, सेमीफाइनल में पहुंचा

यूएई की टीम इससे पहले सादिया (11 रन पर दो विकेट), तुबा हसन (17 रन पर दो विकेट) और नासरा संधू (22 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 103 रन ही बना सकी. यूएई की ओर से सलामी बल्लेबाज तीर्था सतीश ने 36 गेंद में पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज और कप्तान ईशा ओझा (16) और खुशी शर्मा (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए.

PAK-W Beat UAE-W, Asia Cup 2024 10th Match: पाकिस्तान ने यूएई को 10 विकेट से रौंदा, सेमीफाइनल में पहुंचा
गुल फिरोजा (Photo Credits: PCB/Twitter)

दाम्बुला: बाएं हाथ की स्पिनर सादिया इकबाल की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज गुल फिरोजा के नाबाद अर्धशतक से पाकिस्तान ने मंगलवार को यहां महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए में यूएई को 10 विकेट से रौंद दिया. पाकिस्तान ने इसके बाद भारत की नेपाल पर 82 रन की जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया. PAK-W Beat UAE-W, 9th Match Live Score Update: पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात को 10 विकेट से दी करारी शिकस्त, गुल फिरोजा ने खेली धमाकेदार पारी

भारत तीन मैच में तीन जीत से छह अंक के साथ ग्रुप ए की अंक तालिका में शीर्ष पर रहा. पाकिस्तान ने तीन मैच में दो जीत से चार अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम चार में जगह बनाई. नेपाल तीन मैच में एक जीत से दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा जबकि यूएई की टीम तीनों मैच हारकर खाता खोलने में भी नाकाम रही.

यूएई के 104 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुल की 55 गेंद में आठ चौकों से नाबाद 62 रन की पारी और मुनीबा अली (नाबाद 37) के साथ उनकी पहले विकेट की अटूट शतकीय साझेदारी से पाकिस्तान ने 14.1 ओवर में बिना विकेट खोए 107 रन बनाकर बेहद आसान जीत दर्ज की.

यूएई की टीम इससे पहले सादिया (11 रन पर दो विकेट), तुबा हसन (17 रन पर दो विकेट) और नासरा संधू (22 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने आठ विकेट पर 103 रन ही बना सकी. यूएई की ओर से सलामी बल्लेबाज तीर्था सतीश ने 36 गेंद में पांच चौकों की मदद से सर्वाधिक 40 रन बनाए. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज और कप्तान ईशा ओझा (16) और खुशी शर्मा (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

New Zealand vs Pakistan, 1st ODI Match Live Streaming In India: इस दिन खेला जाएगा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

International Cricket Match And IPL 2025 Schedule For Today: आज सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 27 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

New Zealand vs Pakistan ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों का प्रदर्शन

New Zealand vs Pakistan, ODI Series: इस दिन से शुरू होगा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज, यहां देखें पूरा शेड्यूल

\