विदेश की खबरें | सीमा प्रहरियों के बीच गोलीबारी के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान सीमा का प्रमुख स्थल बंद किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. इस घटना को दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
इस घटना को दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक कस्बे तोरखम के एक अधिकारी नसरुल्ला खान ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। साथ ही दोनों पक्षों के सीमा रक्षकों के बीच गोलीबारी की वजह का भी पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सरकार और सैन्य अधिकारी तनाव कम करने के लिए अपने अफगान समकक्षों के संपर्क में बनी हुई है।
अफगान तालिबान द्वारा नियुक्त आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने अफगान और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच झड़प की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के अधिकारी झड़प के कारण का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं रोकने के लिए भी कदम उठाने की तैयारी कर रहे है।
एपी खारी माधव
माधव
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)