Asian Champions Trophy 2023: चीन को 6-1 से हराकर एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के पांचवें स्थान पर रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान की हॉकी टीम ने शुक्रवार को यहां एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के पांचवें स्थान के प्लेऑफ में चीन को 6-1 से हराकर सांत्वना जीत दर्ज की
चेन्नई, 11 अगस्त पाकिस्तान की हॉकी टीम ने शुक्रवार को यहां एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के पांचवें स्थान के प्लेऑफ में चीन को 6-1 से हराकर सांत्वना जीत दर्ज की. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद खान और मोहम्मद अम्माद ने दो दो गोल दागे जबकि अब्दुल शाहिद और अब्दुल राणा ने एक एक गोल किया. चीन के लिए एकमात्र गोल बेनहाई चेन ने दागा. पाकिस्तान ने अपने ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को उतारा जो जूनियर विश्व हॉकी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे. अब सीनियर टीम अगले महीने चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों के लिए तैयारी करेगी. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के अंतरिम कोच मुहम्मद सकलैन ने कहा, देश में हॉकी की दुर्दशा के लिए पीएचएफ जिम्मेदार
पाकिस्तान ने एक तरह से मैच पहले क्वार्टर में ही जीत लिया था। नौंवे मिनट में अम्माद ने चीनी गोलकीपर और उनकी रक्षात्मक पंक्ति को चौंकाते हुए बढ़त दिलायी.
अगले ही मिनट में पाकिस्तान के लिए दूसरा गोल पेनल्टी कॉर्नर पर मोहम्मद खान ने दाग दिया। फिर अगले ही मिनट उन्होंने यह बढ़त तिगुनी कर दी.
चौथा गोल करने में भी पाकिस्तानी टीम को ज्यादा समय नहीं लगा जब शाहिद ने 15वें मिनट में अब्दुल राणा और अम्माद के पास पर गोल कर दिया.
चीन की रक्षात्मक पंक्ति काफी कमजोर दिख रही थी और पहले क्वार्टर के बाद पाकिस्तान 4-0 से आगे था.
दूसरे क्वार्टर में पाकिस्तानी खिलाड़ी थोड़े धीमे पड़ गये जिससे चीन की टीम आक्रामक हो गयी. चेन ने 35वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से चीन के लिए गोल किया.
अंतिम क्वार्टर में भी चीन ने आक्रामकता जारी रखी. लेकिन 52वें मिनट में अम्माद ने अपना दूसरा गोल कर दिया और स्कोर 5-1 हो गया। कुछ मिनट बाद राणा ने पाकिस्तान के लिए छठा गोल किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)