विदेश की खबरें | पाक: रावलपिंडी में हुए धमाके में एक की मौत, सात घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान के रावलपिंडी में शुक्रवार को हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय रावलपिंडी में ही स्थित है।
इस्लामाबाद, चार दिसंबर पाकिस्तान के रावलपिंडी में शुक्रवार को हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। पाकिस्तानी सेना का मुख्यालय रावलपिंडी में ही स्थित है।
पुलिस ने कहा कि बस अड्डे के पास पीर वधाई इलाके में खड़े एक रिक्शे में धमाका हुआ।
यह भी पढ़े | COVID-19 के प्रकोप से ब्राजील बेहाल, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 175,000 के पार.
रावलपिंडी पुलिस के प्रवक्ता सज्जाद-उल-हसन ने संवाददाताओं से कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हसन ने कहा, '' धमाका किस तरह हुआ, इसको लेकर जांच की जा रही है।''
यह भी पढ़े | COVID-19: कैलिफोर्निया गवर्नर ने प्रतिबंधों को लेकर नई योजनाओं की घोषणा की.
हालांकि, उन्होंने कहा कि आतंकी घटना की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता लेकिन जांच के बाद ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंच पाएंगे।
पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारियों द्वारा साक्ष्य जुटाए जाने के चलते इलाके की घेराबंदी की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)