देश की खबरें | पहलगाम आतंकी हमला: दिग्विजय सिंह ने ‘सुरक्षा चूक’ की जांच की मांग की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर ‘सुरक्षा चूक’ की जांच केंद्र सरकार को करनी चाहिए। इस आतंकवादी हमले में मंगलवार को 26 पर्यटक मारे गए थे।

भोपाल, 23 अप्रैल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर ‘सुरक्षा चूक’ की जांच केंद्र सरकार को करनी चाहिए। इस आतंकवादी हमले में मंगलवार को 26 पर्यटक मारे गए थे।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सिंह ने शाम को भोपाल के रोशनपुरा इलाके में कांग्रेस द्वारा निकाले गए एक कैंडल मार्च में भाग लिया।

कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कई अन्य नेताओं ने भी इस मार्च में हिस्सा लिया।

सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आतंकवादी हमला ऐसे स्थान पर हुआ, जहां आमतौर पर पर्यटक आते हैं। अब मुझे नहीं पता कि वहां सुरक्षा के क्या इंतजाम थे, लेकिन मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि केंद्र सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।’’

कांग्रेस नेता ने कहा कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘उपराज्यपाल (जम्मू कश्मीर के) और गृह मंत्री (केंद्रीय) को जांच करनी चाहिए कि सुरक्षा में कहां चूक हुई।’’

ब्रजेन्द्र

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\