जरुरी जानकारी | ओयो को आगामी तिमाहियों में शुद्ध लाभ में लगातार वृद्धि की उम्मीद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. आतिथ्य एवं यात्रा-प्रौद्योगिकी मंच ओयो को वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ दोगुना होकर 30 करोड़ रुपये रहने के बाद इसमें लगातार वृद्धि की उम्मीद है।

नयी दिल्ली, नौ फरवरी आतिथ्य एवं यात्रा-प्रौद्योगिकी मंच ओयो को वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ दोगुना होकर 30 करोड़ रुपये रहने के बाद इसमें लगातार वृद्धि की उम्मीद है।

कंपनी के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितेश अग्रवाल ने शुक्रवार को कर्मचारियों के साथ बातचीत दौरान कंपनी के मुनाफे में दो गुना वृद्धि की जानकारी दी।

ओयो का संचालन करने वाली ओरावेल स्टेज़ लिमिटेड का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 16 करोड़ रुपये रहा था।

अग्रवाल ने कर्मचारियों से कहा, ‘‘ आगामी तिमाहियों में हम शुद्ध लाभ में लगातार वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं। ग्राहकों के बढ़ते विश्वास, बेहतर ग्राहक अनुभव तथा निरंतर वृद्धि के लिए अनुकूल बाजार स्थितियों के दम पर यह हो पाएगा।’’

उन्होंने कर्मचारियों को यह भी बताया कि कंपनी की वित्त वर्ष 2023 में कर पूर्व आय 750 करोड़ रुपये थी जो वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 1,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।

ओयो के प्रवक्ता से संपर्क करने पर उन्होंने इस संबंध में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

Tags


\