देश की खबरें | राजस्थान के विकास में भागीदार बनें प्रवासी : मिश्र

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रवासियों से राजस्थान के सर्वांगीण विकास में भागीदार बनने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि वे मातृभूमि के विकास में योगदान करें।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, 29 अगस्त राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रवासियों से राजस्थान के सर्वांगीण विकास में भागीदार बनने की अपील करते हुए शनिवार को कहा कि वे मातृभूमि के विकास में योगदान करें।

राज्यपाल मिश्र ने ब्रिटेन में रह रहे राज्य के प्रवासियों से आज को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए चर्चा की।

यह भी पढ़े | Unlock 4 Guidelines: अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी, मेट्रो ट्रेन, ओपन थियेटर्स, अंतर्राष्ट्रीय यात्राएं, धार्मिक आयोजनों को मंजूरी- यहां चेक करें पूरी लिस्ट.

मिश्र ने प्रवासियों से कहा, ‘‘राजस्थान आपका घर है। आप सभी यहां के मूल निवासी हैं। यहां आपकी जड़ें है। आप अपनी मातृभूमि के विकास में योगदान करें। हमें मिलकर इस प्रदेश के लिए बहुत कुछ करना है।’’

उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों से राज्य के सर्वांगीण विकास में भागीदार बनने की अपील की।

यह भी पढ़े | Mann Ki Baat: पीएम नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को करेंगे संबोधित.

राज्यपाल ने प्रवासियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का जवाब दिया। राज्यपाल ने कहा कि राजस्थान के प्रवासी जब कभी भी राजस्थान आयें, वे राजभवन जरूर आयें। राजस्थान के प्रवासी जब चाहें वे राज्य के प्रथम नागरिक से बात कर सकते हैं उनसे मुलाकात कर सकते हैं।

एक प्रश्न के जवाब में कहा कि महात्मा गांधी की ‘सत्य के प्रयोग’ और रामधारी सिंह दिनकर की ‘संस्कृत के चार अध्याय’ पुस्तकें उनके लिए प्रेरणादायी जिन्हें सभी को पढ़ना चाहिए।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल राहत कोष का मदद के लिए दायरा बढ़ा दिया गया है। कोष में लोग स्वेच्छा से राशि दान करने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। कोष का उपयोग किया जा रहा है।

इस संवाद में ब्रिटेन सांसद वीरेन्द्र शर्मा और संदीप वर्मा भी शामिल थे।

इसके साथ ही मोहर्रम के मौके पर शांति, एकता और खुशहाली की कामना की है। मिश्र ने कहा है कि मोहर्रम इस्लामिक नये साल का आगाज है। इस्लाम के प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को याद करके हमें त्याग, समर्पण और सत्य के मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\