विदेश की खबरें | बिहार के रहने वाले प्रवासी भारतीयों ने दी नीतीश कुमार को बधाई
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. मूल रूप से बिहार से नाता रखने वाले भारतीय-अमेरिकियों ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी और राज्य के विकास में अपनी सेवाएं देने का प्रस्ताव रखा।
वाशिंगटन, 18 नवंबर मूल रूप से बिहार से नाता रखने वाले भारतीय-अमेरिकियों ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी और राज्य के विकास में अपनी सेवाएं देने का प्रस्ताव रखा।
बिहार के भारतीय-अमेरिकियों के एक समूह ने मुख्यमंत्री से मंगलवार को अपील की कि वह अगले पांच साल अपनी सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं औद्योगीकरण पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करें।
‘फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन’ के पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, ‘‘बिहार में एक बड़ा पर्यटन स्थल बनने की क्षमता है, जिससे हजारों नौकरियां पैदा होंगी।’’
उन्होंने उम्मीद जताई की कि कुमार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित करेंगे।
यह भी पढ़े | Pakistan: रियाद से दिल्ली आ रही गो-एयर फ्लाइट की कराची एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग.
‘बिहार एंड झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि (बिहार) सरकार खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं तकनीक के क्षेत्र में बिहार के विकास में हमें शामिल करें या हमें साझेदार बनाएं।’’
प्रौद्योगिकी पेशेवर संजीव सिंह ने कहा कि बिहार के बुनियादी ढांचे और कानून एवं व्यवस्था में हालिया कुछ वर्षों में सुधार हुआ है, लेकिन मौलिक शिक्षा, सामाजिक न्याय और रोजगार जैसे कई क्षेत्रों में काम होना अभी बाकी है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि नई सरकार इन क्षेत्रों में विकास के लिए योजना बनाएगी।
कारोबारी राजीव अखौरी ने कहा कि बिहार सरकार को उद्योग पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि रोजगार के अवसर पैदा हो सकें।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)