देश की खबरें | रिश्वत मामले में गिरफ्तार एक्सईएन के आवास की तलाशी में 68 लाख से अधिक की नकदी मिली
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रिश्वत मामले में गिरफ्तार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एक्सईएन राजेन्द्र प्रसाद लखारा के आवास एवं ठिकानों की तलाशी में 68 लाख 71 हजार रुपये से अधिक की नकदी मिली है।
जयपुर, 13 जुलाई राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रिश्वत मामले में गिरफ्तार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एक्सईएन राजेन्द्र प्रसाद लखारा के आवास एवं ठिकानों की तलाशी में 68 लाख 71 हजार रुपये से अधिक की नकदी मिली है।
अधिकारियों के अनुसार इसके अलावा आरोपी अधिकारी के परिसरों से करोड़ों रुपए कीमत वाली चल अचल संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एक दल ने आरोपी एक्सईएन को बुधवार को परिवादी से चार लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपी अधिशासी अभियंता के आवास एवं ठिकानों की तलाशी में 68 लाख 71 हजार रुपये से अधिक की नकदी तथा करोड़ों रुपए कीमत वाली चल अचल संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं।
इसके अनुसार आरोपी के उदयपुर के रिहायशी मकान की तलाशी में 24 लाख 57 हजार रुपये नगद, नोट गिनने की मशीन, अचल संपत्ति में 10 भूखंड, दो आवासीय मकान, तीन कृषि भूमि एवं तीन चार पहिया वाहन, 2 दो पहिया वाहन, तथा दो लॉकर होने की जानकारी मिली।
उन्होंने बताया कि आरोपी के लॉकर की तलाशी में 42 लाख 84 हजार रुपये नगद तथा 14 लाख 81 हजार रुपये सोने चांदी के आभूषण पाये गये। आरोपी के चित्तौड़गढ़ स्थित सरकारी आवास की तलाशी में एक लाख 30 हजार रुपये नगद मिले हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)