देश की खबरें | हमारा 'मॉडल बजट' सभी वर्गों की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला: गहलोत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि उनके द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए पेश बजट समाज के सभी वर्गों की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है।
जयपुर, 13 फरवरी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि उनके द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए पेश बजट समाज के सभी वर्गों की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है।
गहलोत ने यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल की उस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कही जिसमें उन्होंने कहा था कि 'कांग्रेस के लिये बजट और घोषणाएं कागजों में लिखने के लिये ही होती हैं।'
गहलोत ने कहा कि इस तरह का बजट 'दुर्लभ' ही बनता है और उन्होंने सुझाव दिया कि केंद्रीय वित्त मंत्री को राज्य के बजट का अध्ययन करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी में 'गुटबाजी' को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि पार्टी पूरी एकता के साथ चुनाव में उतरेगी।
गहलोत ने कहा कि सभी नेताओं के प्रयास से पार्टी को राज्य में अपनी सत्ता बरकरार रखने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा बजट भाषण के दौरान कुछ अंश पिछले साल के बजट से पढ़े जाने की घटना की ओर इशारा करते हुए रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने दौसा में एक जनसभा में कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष किया था।
मोदी ने कहा कि 'इससे पता चलता है कि कांग्रेस के पास न विजन है और न ही उसकी बातों में कोई वजन है।'
उन्होंने कहा,‘‘कांग्रेस के लिये बजट और घोषणाएं होती ही कागजों में लिखने के लिये हैं। योजनाएं और कार्यक्रमों को जमीन पर लागू करने में कांग्रेस का कोई इरादा नहीं होता है।’’
गहलोत ने पलटवार करते हुए सोमवार के कहा,‘‘मैं बजट की प्रति प्रधानमंत्री को भेज सकता हूं और वह इसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भेज सकते हैं। उन्हें पता चलेगा कि हमारा बजट एक मॉडल बजट के रूप में है।’’
मुख्यमंत्री ने ‘पीटीआई-’ से कहा,‘‘राजस्थान में हमने जो बजट पेश किया है, वह देश में मॉडल बजट बन सकता है। हमने सभी वर्गों, सभी परिवारों का ध्यान रखा है। मैं दावा कर सकता हूं कि ऐसा बजट बनना दुर्लभ है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)