देश की खबरें | रायगढ़ में अतिसार और हैजा को लेकर विपक्ष ने ओडिशा सरकार पर निशाना साधा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने आदिवासी क्षेत्र रायगढ़ और उसके आसपास के जिलों में हैजा एवं अतिसार के प्रसार का मुद्दा उठाया।
भुवनेश्वर, 26 जुलाई ओडिशा विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने आदिवासी क्षेत्र रायगढ़ और उसके आसपास के जिलों में हैजा एवं अतिसार के प्रसार का मुद्दा उठाया।
विपक्ष के मुख्य सचेतक (भाजपा) मोहन मांझी ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि रायगढ़ के काशीपुर प्रखंड में हैजा से कम से कम 14 लोगों की जान गई है, जबकि सरकारी आंकड़े में उनकी संख्या नौ बताई गई है।
भाजपा के तथ्यान्वेषण दल के अगुवा रहे मांझी ने कहा, ‘‘सरकार मृतकों की संख्या को लेकर लोगों को गुमराह कर रही है। काशीपुर में अतिसार और हैजा से 14 लागों की जान गई है, जबकि सरकार ने उनकी संख्या नौ बताई है।’’
उन्होंने बाकी पांच लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मांग की, जिनकी मौत इन संक्रामक रोगों के चलते हुई। मांझी ने कहा कि रायगढ़ जिले के काशीपुर प्रखंड में लोगों द्वारा दूषित पानी पीने एवं विषाक्त भोजन करने के फलस्वरूप यह जलजनित बीमारी फैल रही है।
कांग्रेस के सचेतक ताराप्रसाद बहिनीपटी ने भी दावा किया कि उनके कोरापुट जिले में अतिसार फैल गया है तथा दशमांतपुर में कुछ लोगों की इस जलजनित बीमारी के कारण मौत हो गई है। उन्होंने अतिसार एवं हैजा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए सदन की एक समिति बनाने की मांग की।
इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एन के दास ने विधानसभा के बाहर दावा किया कि चिकित्सा दल के हैजा और अतिसार प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण में है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)