देश की खबरें | अनुचित हमला करने के लिए विपक्ष को शर्म आनी चाहिए: सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

गंगटोक, 28 जुलाई सिक्किम के सत्ताधारी दल सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने “अनुचित हमला करने” और “शब्दों को तोड़ मरोड़कर” पेश करने के लिए विपक्ष की आलोचना की है।

विपक्ष ने मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग पर राज्य में कोविड-19 की स्थिति को संभालने में विफल रहने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़े | सीएम बीएस येदियुरप्पा कल लाइफसाइंस पार्क के कार्य का करेंगे शुभारंभ: 28 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार के लिए मुख्यमंत्री द्वारा “जनता को जिम्मेदार ठहराने” पर विपक्षी दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लिया था, जिसके बाद राजनीतिक वाक्युद्ध की शुरुआत हुई।

एसकेएम अध्यक्ष तमांग ने सोमवार को कहा था कि लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं इसलिए कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़े | कोरोना पॉजिटिव सीएम शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट की वर्चुअल मीटिंग में बोलें, अस्पताल में खुद धो रहा हूं कपड़े.

मुख्यमंत्री ने पुलिस को नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

एसकेएम ने सोमवार देर रात ट्वीट किया, “कोविड-19 संकट से निपटने में एसकेएम सरकार की आलोचना के लिए कुछ नहीं मिला तो विपक्ष ने शब्दों को तोड़ मरोड़कर पेश किया और मुख्यमंत्री पी एस गोले पर अपनी विफलता के लिए लोगों को जिम्मेदार ठहराने का आरोप लगाया।”

ट्वीट में कहा गया, “आलोचना के लिए अनुचित प्रहार करने वालों को शर्म आनी चाहिए।”

सत्ताधारी पार्टी की प्रतिक्रिया आने से पहले एसडीएफ ने फेसबुक पर पीटीआई का एक ट्वीट साझा कर मुख्यमंत्री पर “कोविड-19 से उपजी स्थिति के कुप्रबंधन” का आरोप लगाया था।

एसडीएफ ने एक वक्तव्य में कहा, “एसडीएफ पार्टी शुरुआत से ही कहती रही है कि वायरस से उत्पन्न खतरे की तैयारी करने में राज्य सरकार बहुत पीछे है। कोविड-19 से निपटने में नाकाम रहने के बाद मुख्यमंत्री वायरस के फैलने के लिए जनता को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं!”

वक्तव्य में कहा गया, “क्या सरकार और श्री गोले की कोई जिम्मेदारी नहीं है ? मुख्यमंत्री की ओर से ऐसा बयान आना शर्मनाक है।”

एसडीएफ ने पीटीआई का ट्वीट संग्लग्न किया था जिसमें तमांग को उद्धृत किया गया था।

तमांग को प्रेम सिंह गोले भी कहा जाता है।

उन्होंने कहा था, “लोगों द्वारा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के कारण राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हो रही है।”

मुख्यमंत्री ने सोमवार को एक बैठक के दौरान यह बयान दिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)