देश की खबरें | विपक्षी सदस्यों के फोन टेप हो रहे हैं: राठौड़

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार जांच की आड़ में विपक्षी विधायकों के फोन टेप करा रही है।

जियो

जयपुर, 13 जून राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार जांच की आड़ में विपक्षी विधायकों के फोन टेप करा रही है।

उन्होंने दावा किया कि यह काम विधायकों को प्रलोभन दिए जाने के लिए कथित तौर पर धन राजस्थान भेजे जाने की जांच के बहाने हो रहा है।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस के असम के हुजई जिले में सबसे अधिक मामले पाए गए- राज्य मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा: 13 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

राजस्थान में कांग्रेस की सरकार को अस्थिर करने के प्रयास के अपने आरोपों को दोहराते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने शुक्रवार को कहा था कि इसकी जांच के लिए राजस्थान पुलिस के विशेष कार्यबल (एसओजी) में शिकायत दर्ज कराई गयी है।

इससे पहले उन्होंने कहा था कि राज्य में विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है और करोड़ों रुपये की नकदी जयपुर स्थानांतरित हो रही है।

यह भी पढ़े | गुजरात: वड़ोदरा के बघोला तहसील में पकड़ा गया 7 फीट का मगरमच्छ, गांव से बकरियों और गायों के गायब होने से लोगों में दहशत.

विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत दर्ज कराई थी कि राज्य सरकार को अस्थिर करने के लिए कांग्रेस और उसके समर्थक निर्दलीय विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है।

इसका जिक्र करते हुए राठौड़ ने कहा, ‘‘हमारे (विपक्षी सदस्यों) टेलीफोन टेप करने शुरू कर दिए गये लेकिन मैं समझता हूं कि इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है। सरकार के पास अगर कोई प्रमाण है तो उन्हें पेश करने चाहिए।’’

कांग्रेस में गुटबाजी का आरोप दोहराते हुए राठौड़ ने कहा, ‘‘सरकार में दो शक्ति केन्द्र बने हुए हैं ... कांग्रेस विधायक दल में प्रबल असंतोष है। इस असंतोष के कारण आज सत्ता में बैठे मुख्यमंत्री को विधायकों की किलेबंदी करनी पड़ रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान के इतिहास में पहला मौका है जब राज्यसभा के चुनाव से लगभग एक सप्ताह पहले इस प्रकार की बाड़बंदी की गयी।’’

भाजपा नेता के अनुसार राज्य की कांग्रेस सरकार अपने ही बोझ से खुद परेशान है और मुख्यमंत्री अपनी डगमगाती कुर्सी को बचाने के लिए भाजपा पर आरोप लगा रह हैं।

पृथ्वी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\