सर्वसम्मत नेतृत्व नहीं होने के कारण नाकाम होगा विपक्षी "इंडिया" गठबंधन : फडणवीस
"इंडिया" गठबंधन पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरूद्ध विपक्षी दलों का यह गठजोड़ चुनावों में सफल नहीं हो सकता क्योंकि इसमें शामिल किसी भी दल का सर्वोच्च नेता अन्य सहयोगी पार्टियों के प्रमुखों का नेतृत्व स्वीकार करने को तैयार नहीं है।
इंदौर, 18 सितंबर : "इंडिया" गठबंधन पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरूद्ध विपक्षी दलों का यह गठजोड़ चुनावों में सफल नहीं हो सकता क्योंकि इसमें शामिल किसी भी दल का सर्वोच्च नेता अन्य सहयोगी पार्टियों के प्रमुखों का नेतृत्व स्वीकार करने को तैयार नहीं है.
नवंबर में संभावित विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा के प्रचार के लिए मध्यप्रदेश आए फडणवीस ने यहां संवाददाताओं से कहा," ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दलों के (प्रमुख) नेता अन्य दलों के (प्रमुख) नेताओं का नेतृत्व स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं और वे रोज एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं."
उन्होंने कहा,"इंडिया गठबंधन में जितने दल हैं, उसके दोगुने (प्रमुख) नेता हैं। गठबंधन में शामिल दलों का एक-दूसरे के राज्य में कोई वजूद भी नहीं है। ऐसे में ये दल मिलकर भी चुनाव लड़ लें, तो इसका कोई नतीजा निकलने वाला नहीं है."उपमुख्यमंत्री ने मिसाल देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के एक-दूसरे के राज्य में चुनाव प्रचार करने से "इंडिया" गठबंधन को कोई फायदा नहीं होने वाला है.
द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) के नेता उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर फडणवीस ने कहा,"वैसे तो देश में किसी भी व्यक्ति को अन्य व्यक्ति के धर्म के खिलाफ नहीं बोलना चाहिए, लेकिन आप इस्लाम और ईसाई धर्म के खिलाफ बोलकर देख लीजिए तो हंगामा खड़ा हो जाएगा."
उन्होंने कहा,"सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वाले लोग खुद को धर्मनिरपेक्ष बता रहे हैं। इससे बड़ी मूर्खता कोई नहीं है." फडणवीस ने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ बयान देने वाले नेताओं को जनता उनकी सही जगह बताएगी। उन्होंने कहा,"सनातन धर्म तो कभी समाप्त नहीं होगा, लेकिन इस धर्म के खिलाफ जो लोग अपने विचार प्रकट कर रहे हैं, उनके विचार जरूर समाप्त हो जाएंगे."
तेलंगाना के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा मतदाताओं को छह चुनावी गारंटी दिए जाने पर उन्होंने कहा कि चुनावी गारंटी के नाम पर कांग्रेस झूठ बोलकर जनता को बरगलाने की राजनीति करती है और यह पार्टी किसी भी राज्य में ऐसी कोई गारंटी पूरी नहीं कर सकी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)