देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के पुंछ में छिपे आतंकियों को ढेर करने के लिए ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र-2’ जारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सेना और पुलिस का संयुक्त तलाशी एवं घेराबंदी अभियान मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जम्मू, 18 जुलाई जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले पुंछ में छिपे आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सेना और पुलिस का संयुक्त तलाशी एवं घेराबंदी अभियान मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सुरनकोट तहसील के सिंदाराह और मैदाना में सोमवार दोपहर ‘ऑपरेशन त्रिनेत्र 2’ शुरू किया गया था और अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों के साथ भीषण गोलीबारी हुई।

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘अभियान जारी है।’’

अधिकारियों ने बताया कि घेरेबंदी वाले इलाके से नियमित अंतराल पर रुक-रुक कर गोलीबारी की खबरें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि गोलीबारी शुरू होने के तुरंत बाद अतिरिक्त बल भेजा गया।

अधिकारियों ने कहा कि भागने के सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है और अभियान भी जारी है। इस बीच, पूरी रात कड़ी निगरानी रखी गई।

सीमा पार से हथियारबंद आतंकवादियों, हथियारों और नशीले पदार्थों को भेजने की कोशिशों के मद्देनजर पुंछ में वाहनों की आकस्मिक तलाशी और औचक जांच तेज कर दी गई है।

सुरक्षाबलों ने 16 और 17 जुलाई की रात को पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर दो आतंकवादियों को मार गिराया था और घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\