Uttar Pradesh: यूपी में सभी सरकारी अस्पतालों में आज से शुरू होंगी ओपीडी सेवाएं
प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 मरीजों को तत्काल इलाज की सुविधा देने के लिये लखनऊ में 73 अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाया गया था. प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भी बड़ी संख्या में सरकारी व निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल घोषित किया गया था. अब इन कोविड अस्पतालों में भी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत होगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के मामलों में कमी के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी (OPD) सेवाएं बहाल करने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कोरोना के अतिरिक्त अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों की भर्ती करने और उनको समय से इलाज की सुविधाएं देने के आदेश दिये हैं. Uttar Pradesh: इलाहाबाद विश्वविद्यालय का सराहनीय कदम, COVID-19 से माता-पिता को खो चुके बच्चों को देगा मुफ्त शिक्षा
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस आदेश के बाद कोरोना के इतर अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. सामान्य मरीज भी अस्पतालों में डॉक्टरों को दिखा सकेंगे, उचित परामर्श हासिल कर ऑपरेशन कराना उनके लिये आसान हो जाएगा. उन्होंने बताया कि संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिन मरीजों के ऑपरेशन तीन महीने से रूके हुये हैं उनके आपरेशन भी अब हो सकेंगे.
प्रवक्ता ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के साथ बच्चों को भी चिकित्सीय सुविधाएं मिलने से उनको राहत मिलेगी. उन्होंने एक बयान में बताया कि मार्च माह से शुरू कोरोना महामारी की दूसरी लहर के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था.
प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 मरीजों को तत्काल इलाज की सुविधा देने के लिये लखनऊ में 73 अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाया गया था. प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भी बड़ी संख्या में सरकारी व निजी अस्पतालों को कोविड अस्पताल घोषित किया गया था. अब इन कोविड अस्पतालों में भी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत होगी.
अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों की भर्ती और इलाज मिलना शुरू हो जाएगा. बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहित किया जाए कि वे बीमारी के इलाज में सहायक बनी ई-संजीवनी और ‘टेलीकन्सल्टेशन’ का उपयोग करें.
प्रवक्ता ने बताया कि सरकार इसके जरिये गंभीर मरीजों को घर पर ही उपचार की सुविधाएं दे रही हैं.
इस बीच, उत्तर प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 94 फीसदी गिरावट आने के कारण 65 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट दे दी गयी हैं. प्रवक्ता के मुताबिक पिछले 24 घंटो में झांसी जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 600 से कम होने पर वहां कोरोना कर्फ्यू से छूट दे दी गयी है.
उन्होंने बताया कि इस तरह उत्तर प्रदेश 65 जिले अब कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों से मुक्त हो गए हैं.
इस छूट के तहत निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर बाकी सभी स्थानों पर सप्ताह में पांच दिन दुकानें और बाजार कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खोले जा सकते हैं.
प्रदेश के मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर जिलों में 600 से अधिक उपचाराधीन मरीज होने के कारण कोरोना कर्फ्यू में फिलहाल कोई छूट नहीं दी गई हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)