वायनाड, 11 जुलाई केरल के वायनाड में शिक्षकों ने यहां के आदिवासी छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं लेना शुरू कर दिया है।
समग्र शिक्षा केरल (एसएसके) द्वारा कार्यान्वित, परियोजना में मलयालम में सामग्री का अनुवाद करने की परिकल्पना की गई है, जिसे सरकारी स्वामित्व वाले चैनल के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े | सीएम हेमंत सोरेन का कोरोना टेस्ट आया नेगेटिव: 11 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
एसएसके सूत्रों के अनुसार मलयालम सामग्री का छह स्थानीय बोलियों कटुनायका, पनिया, आदिया, कुरिचिया, ओराली और कुरुमा में अनुवाद किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि आदिवासी बोलियों में प्रसारित होने वाली ई-लर्निंग कक्षाओं से जिले के हजारों छात्रों को लाभ मिलेगा।
आदिवासी विकास अधिकारी (मनंतवडी) जी प्रमोद ने बताया कि जिले में कक्षा एक से 12वीं तक छह प्रमुख आदिवासी समुदायों से संबंधित 22,000 से अधिक छात्र हैं।
उन्होंने बताया कि एसएसके परियोजना में 248 शिक्षकों को शामिल किया गया है।
इस प्रयास में मदद का हाथ बढ़ाते हुए वायनाड से सांसद और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह 175 स्मार्ट टेलीविजन उपलब्ध कराये थे।
उन्होंने इससे पहले अपने जन्मदिन पर 50 टेलीविजन सेट दिये थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY