देश की खबरें | मप्र में दो बसों की भिड़ंत में एक महिला की मौत, 15 यात्री घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रविवार को दो बसों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई और 15 अन्य यात्री घायल हो गए।
महू, तीन अक्टूबर मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में रविवार को दो बसों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई और 15 अन्य यात्री घायल हो गए।
सिमरोल थाना प्रभारी धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया कि इंदौर से खंडवा जा रही यात्री बस इंदौर-इच्छापुर राजमार्ग पर भेरूघाट पर विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य बस से टकरा गई।
उन्होंने कहा, "हादसे में एक अज्ञात महिला की मौके पर ही मौत हो गई और दोनों बसों के कुल 15 यात्री घायल हो गए।’’
शिवहरे ने कहा कि सभी घायलों को महू सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है और सभी खतरे से बाहर हैं।
उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)
Tags
संबंधित खबरें
Chhatarpur: मध्य प्रदेश में पति के अवैध संबंध पर आपत्ति जताने पर महिला ने पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया, मामला दर्ज
पत्नी का पर्दा न करना तलाक का आधार नहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पति की याचिका खारिज की
Kejriwal Writes to Mohan Bhagwat: अरविंद केजरीवाल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, BJP को लेकर पूछे ये सवाल
Bihar Road Accident: अनियंत्रित होकर बाइक नहर में गिरी, तीन युवकों की मौत
\