गजरौला थाना प्रभारी मदन चतुर्वेदी ने पत्रकारों को बताया कि सुबह लगभग सात बजे पूरनपुर से आ रहे वाहन ने तीन किशोरों को टक्कर मार दी, जिससे एक किशोर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वाहन को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक फरार हो गया है औ
गजरौला थाना प्रभारी मदन चतुर्वेदी ने पत्रकारों को बताया कि सुबह लगभग सात बजे पूरनपुर से आ रहे वाहन ने तीन किशोरों को टक्कर मार दी, जिससे एक किशोर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वाहन को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है.
थाना प्रभारी के अनुसार, गजरौला थाना क्षेत्र का रहने वाला उमाशंकर अपने दोस्त विनय और अरुण के साथ राजमार्ग के किनारे टहलने निकला था. इस दौरान छोटे ट्रक ने तीनों किशोरों को टक्कर मार दी. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: संभल जिले में युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी ने घटना का वीडियो भी किया वायरल
इस हादसे में उमाशंकर (17) की मौके पर ही मौत हो गई. अरुण और विनय गंभीर रूप से घायल हो गए. गजरौला पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि चालक को झपकी आ जाने से वाहन अनियंत्रित हो गया था.