देश की खबरें | बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिले में देशी बम विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम वर्धमान जिले में एक देशी बम विस्फोट में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आसनसोल, (पश्चिम बंगाल) 25 मार्च पश्चिम वर्धमान जिले में एक देशी बम विस्फोट में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

बताया जाता है कि यह व्यक्ति तृणमूल कांग्रेस का समर्थक था। बुधवार रात अंदाल पुलिस थाना क्षेत्र के जामदाबाद बेनेदी गांव में हुए इस विस्फोट में कई अन्य व्यक्तियों के घायल होने की भी सूचना है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सरबन चौधरी नाम का यह व्यक्ति कुछ अन्य लोगों के साथ गांव के एक मकान में देशी बम बना रहा था, तभी उसमें विस्फोट हो गया।

उसे रानीगंज के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बृहस्पतिवार सुबह उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान नहीं हो पाई है और उनका कोई अता-पता फिलहाल नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि विस्फोट से मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और घटना की जांच जारी है।

अंदाल बंडाबेश्वर विधानसभा क्षेत्र में है, जहां 26 अप्रैल को सातवें चरण में चुनाव होना है।

विपक्षी भाजपा और माकपा ने कहा कि यह घटना राज्य में कानून व्यवस्था की बदतर होती स्थिति की ओर इशारा करती है। दोनों पार्टियों ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के गुंडे चुनाव के दौरान शांति भंग करने के लिए बम बना रहे हैं।

पंडाबेश्वर से भाजपा उम्मीदवार जितेंद्र तिवारी ने आरोप लगाया, ‘‘यहां से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार बम बनाने में माहिर हैं। उन्होंने मुझे जान से मारने की जिम्मेदारी कुछ लोगों को दी थी और यह घटना उसी का नतीजा है। ’’

स्थानीय माकपा नेता प्रवत बाउरी ने दावा किया कि जो व्यक्ति मारा गया है वह बम बनाने में महारत रखने को लेकर जाना जाता था।

उन्होंने कहा, ‘‘इलाके में तनाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है। ’’

वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इस घटना से पार्टी का कोई संबंध नहीं है।

सत्तारूढ़ दल के स्थानीय पंचायत प्रमुख बीरबहादुर सिंह ने कहा, ‘‘भाजपा के पुराने सदस्यों और पार्टी में शामिल नये लागों के बीच लड़ाई होने के चलते यह घटना हुई। ध्यान भटकाने के लिए अनावश्यक रूप से तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। ’’

गौरतलब है कि चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष, तिवारी भाजपा में शामिल हो गये थे और उन्हें इस सीट से भगवा पार्टी की ओर से टिकट मिला है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\