विदेश की खबरें | अमेरिका में पार्टी में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. चेस्टरफील्ड काउंटी पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि पुलिस वर्जीनिया के चेस्टर में रात करीब 9.38 बजे हुई गोलीबारी की घटना को लेकर काम कर रही है।

चेस्टरफील्ड काउंटी पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि पुलिस वर्जीनिया के चेस्टर में रात करीब 9.38 बजे हुई गोलीबारी की घटना को लेकर काम कर रही है।

स्थानीय समाचार प्रतिष्ठानों ने बताया कि गोलीबारी की घटना एक पार्टी में हुई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों को बंदूक की गोली के घाव से पीड़ित एक व्यक्ति दिखा जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि पांच अन्य लोगों को भी गोली लगी है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं लेकिन उन्हें गोली नहीं लगी है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच जारी है।

चेस्टर, रिचमंड से लगभग 24 किलोमीटर दूर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\