देश की खबरें | पंजाब के होशियारपुर में गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गढ़दीवाला में निरंकारी भवन के पास दो हमलावरों की ओर से की गयी गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया और एक अन्य बाल-बाल बच गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

होशियारपुर, 11 जून गढ़दीवाला में निरंकारी भवन के पास दो हमलावरों की ओर से की गयी गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया और एक अन्य बाल-बाल बच गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा, घटना शुक्रवार रात को उस समय हुई जब गढ़दीवाला निवासी कुशल कुमार (25) और अभिषेक मोटरसाइकिल से किसी जगह जा रहे थे। जब वे लोग निरंकारी भवन के पास पहुंचे, तो दो मोटरसाइकिल सवार उनके सामने आए और विवाद शुरू कर दिया। पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल सवारों की पहचान राकेश और साहिल के रूप में की गयी है।

पुलिस ने बताया, कुछ देर की तकरार के बाद राकेश और साहिल ने कथित तौर पर अपनी पिस्तौल निकाल ली और अभिषेक और कुशाल पर गोलियां बरसायीं।

हालांकि, घटना में कुशल को चोट नहीं आयी, लेकिन अभिषेक को गोली लगी और उसे भुंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि गोलीबारी के बाद राकेश और साहिल दोनों मौके से फरार हो गए।

गढ़दीवाला थाने के प्रभारी प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों और कुशल कुमार तथा अभिषेक के बीच पुरानी रंजिश थी।

पुलिस ने बताया, आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धारा और शस्त्र अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\