देश की खबरें | बिहार के मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत

मुजफ्फरपुर, 23 अक्टूबर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि जिले के हथौरी इलाके में मंगलवार को कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से श्याम साहनी (26) की मौत हो गई।

श्याम के परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि उसकी मौत जहरीली शराब के कारण हुई।

श्याम के पिता चंद्र किशोर साहनी ने दावा किया, ‘‘उसने अपने दोस्तों के साथ सोमवार को शराब पी थी। उसे अचानक उल्टी होने लगी और उसने सिरदर्द, बेचैनी और दृष्टिहीनता शिकायत की। हम उसे अस्पताल ले गए, जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई।’’

मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा, ‘‘हमें हथौड़ी इलाके से एक मौत की सूचना मिली है, लेकिन सटीक कारण अज्ञात है क्योंकि परिवार ने पुलिस द्वारा जांच किए जाने से पहले ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। लोगों की आंखों की रोशनी खोने की रिपोर्ट के संबंध में हमारे अधिकारियों ने कल जिले के 70 चिकित्सा केंद्रों का निरीक्षण किया, लेकिन ऐसा कोई मरीज नहीं मिला।’’

उन्होंने कहा कि प्रशासन स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है।

बिहार में जहरीली शराब पीने से मौत की यह घटना पिछले हफ़्ते सिवान, सारण और गोपालगंज जिलों में 37 से ज़्यादा लोगों की जान लेने वाली शराब त्रासदी के कुछ ही दिनों बाद हुई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने पांच अप्रैल, 2016 को शराब की बिक्री और खपत पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था।

सं अनवर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)