देश की खबरें | मुम्बई में इमारत का एक हिस्सा ढहा, सात लोगों को बचाया गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिण मुम्बई के डोंगरी इलाके में पांच मंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा बुधवार को ढहने से एक महिला मामूली रूप से घायल हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुम्बई, दो सितम्बर दक्षिण मुम्बई के डोंगरी इलाके में पांच मंजिला आवासीय इमारत का एक हिस्सा बुधवार को ढहने से एक महिला मामूली रूप से घायल हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि डोंगरी इलाके में सरदार वल्लभ भाई पटेल मार्ग पर स्थित ‘रज्जाक चैंबर’ इमारत का पीछे का हिस्सा सुबह 7.30 बजे ढह गया। इस इमारत से महिला और आठ लोगों को सुरक्षित तरीके से निकाला गया।

यह भी पढ़े | CM Trivendra Singh Rawat Self-Isolates For 3 days: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद को किया 3 दिन के लिए आइसोलेट, OSD पाया गया है कोरोना पॉजिटिव.

सुबह प्राथमिक जानकारी के आधार पर नगर निकाय अधिकारी ने इस इमारत के आठ मंजिला होने की बात कही थी, हालांकि बाद में बीएमसी के अन्य अधिकारी ने बताया कि इमारत पांच मंजिला थी।

घटना के बाद दमकल कर्मी, पुलिस कर्मी और एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई थी।

यह भी पढ़े | Sardar Tara Singh Health Update: पूर्व बीजेपी विधायक सरदार तारा सिंह की हालत गंभीर, अस्पताल में एडमिट.

बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि 66 वर्षीय एक महिला इमारत की सीढ़ियों पर फंस गई थी और जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया है। महिला को मामूली चोटे आई थीं और उन्हें निकटवर्ती सरकारी जे. जे. अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि इमारत से छह और लोगों को निकाला गया है। तलाश एवं बचाव अभियान अब भी जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\