कर्नाटक में कोविड-19 से एक और शख्स की मौत, मृतक संख्या पांच हुई

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सीवियर एक्यूट रेस्पीरेटरी इन्फेक्शन (एसएआरआई) से पीड़ित व्यक्ति की कलबुर्गी के एक नामित अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई। इससे एक दिन पहले उन्हें इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन तक उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चला था।

बेंगलुरु, आठ अप्रैल कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 65 वर्षीय एक शख्स की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या पांच हो गई है जबकि छह नए मामले सामने आने के बाद मरीज़ों की तादाद 181 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सीवियर एक्यूट रेस्पीरेटरी इन्फेक्शन (एसएआरआई) से पीड़ित व्यक्ति की कलबुर्गी के एक नामित अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई। इससे एक दिन पहले उन्हें इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन तक उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चला था।

प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार ने पत्रकारों को बताया, " चार अप्रैल को उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। छह अप्रैल को उन्हें ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। "

उन्होंने बताया कि निजी अस्पताल को बंद कर दिया गया है और स्वास्थ्य कर्मियों की पूरी टीम को पृथकवास में भेज दिया गया है।

मंत्री ने बताया कि आपराधिक लापरवाही के लिए अस्पताल को नोटिस भेजा गया है और इसके बाद पुलिस में मामला दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मृतक एसएआरआई से पीड़ित था और उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे और रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि वह संक्रमित थे... इस बात की जांच चल रही है कि वह कैसे संक्रमित हुए।

कुमार ने कहा कि निजी अस्पताल ने मरीज को नामित अस्पताल में रेफर नहीं किया और दो दिन तक उनका इलाज करता रहा।

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया है कि आठ अप्रैल को शाम पांच बजे तक राज्य में कोविड-19 के 181 मामलों की पुष्टि हुई है और इस विषाणु से पांच लोगों की मौत हुई है। वहीं 28 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

मंत्री ने बताया कि संक्रमितों में से 71 मरीज विदेश से लौटे हैं, जबकि शेष 110 लोग वे हैं जो दिल्ली गए थे या दिल्ली जाने वालों के संपर्क में आए।

कुमार ने बताया कि लॉकडाउन से निकलने पर रणनीति के लिए विशेषज्ञों की टीम गठित की गई है, जो मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को विभिन्न सिफारिशें करेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

संबंधित खबरें

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Seema Anand की AI-जनरेटेड अश्लील तस्वीरें वायरल: 63 वर्षीय सेक्स एजुकेटर ने 'रेप जस्टिफिकेशन' मानसिकता पर उठाए सवाल, दर्ज कराई FIR

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Live Streaming: मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\