देश की खबरें | कोविड-19 से और एक मरीज की मौत, 3121 नए मामले
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से और एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 3121 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई।
लखनऊ, छह जनवरी उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से और एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 3121 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मेरठ में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है। उक्त मरीज पहले से कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त था और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था। इस दौरान हुई जांच में पता लगा कि उसे कोविड-19 भी था।
हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उसे ओमीक्रोन संक्रमण था या नहीं।
इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,917 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोविड-19 के 3121 नए मामले आए हैं। इनमें राजधानी लखनऊ में 408, मेरठ में 401 और गाजियाबाद में 382 नए मामले आए हैं।
इस अवधि में राज्य में 45 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में इस वक्त कोविड के 8224 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 1,96,502 नमूनों की जांच की गई है। प्रदेश में अब तक नौ करोड़ 39 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड टीकाकरण लगातार चल रहा है। राज्य में बुधवार को 14 लाख 17 हजार 910 खुराक टीके लगाए गए। अब तक 18 वर्ष से अधिक लोगों को कुल 20 करोड़ 59 लाख 99 हजार 183 खुराक लगायी जा चुकी है। इसके अलावा राज्य में 15 से 18 वर्ष के 7,85,766 बच्चों को अब तक टीके की पहली खुराक लगायी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)