विदेश की खबरें | लापता जापानी पोत के चालक दल के एक सदस्य की मौत, कई मृत गाय बरामद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. आशंका है कि दो दिन पहले यह पोत खराब मौसम के कारण डूब गया था।

आशंका है कि दो दिन पहले यह पोत खराब मौसम के कारण डूब गया था।

‘गल्फ लाइवस्टॉक 1’ जहाज ने बुधवार को तड़के संकट संदेश भेजा था। 11,947 टन वजन वाला यह जहाज चालक इल के 43 सदस्यों और 5,800 गायों को लेकर पूर्वी चीन सागर में अमामी ओशिमा के तट के नजदीक से गुजर रहा था।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान: PM इमरान खान के शीर्ष सलाहकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद दिया इस्तीफा.

न्यूजीलैंड से रवाना हो कर यह जहाज अगस्त के मध्य में चीन के पूर्वी तट पर स्थित तांगशान जा रहा था।

क्षेत्रीय तटरक्षक मुख्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता ताकाहीरो यमाडा ने बताया कि बचाव कर्मियों को मिले चालक दल के सदस्य को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया। यह व्यक्ति पूर्वी चीन सागर के अमामी ओशिमा के दक्षिण पश्चिम में करीब 120 किमी दूर पानी में डूबता उतराता पाया गया था। वह बेहोश था।

यह भी पढ़े | बांग्लादेश: BNP सुप्रीमो खालिदा जिया की जेल से रिहाई की अवधि और 6 महीने बढ़ी.

उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने इलाके में कई मृत गायों को पानी में डूबते उतराते देखा।

इस जहाज पर चालक दल के 42 सदस्य सवार थे। लापता होने से पहले खराब मौसम के बीच जहाज ने संकट में होने का संदेश भेजा था ।

बुधवार को देर रात बचाव कर्मियों ने 45 वर्षीय एक अधिकारी एडवार्डो सेरेनो को बचाया था। चालक दल के इस फिलिपीनी सदस्य ने बचाव कर्मियों को बताया कि इंजन ने काम करना बंद कर दिया तब पोत रुक गया और फिर पोत से एक तेज शक्तिशाली लहर टकराई जिसके बाद पोत डूब गया।

तट रक्षक अधिकारियों ने सेरेनो को यह कहते हुए उद्धृत किया कि उसने लाइफ जैकेट पहनी और पानी में कूद गया। सेरेनो के अनुसार, समुद्र में कूदने के बाद से उसने चालक दल के किसी सदस्य को नहीं देखा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\