देश की खबरें | अहमदाबाद में स्वतंत्रता दिवस पर बम विस्फोट की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति हिरासत में

अहमदाबाद, 14 अगस्त गुजरात के अहमदाबाद में अपराध शाखा ने बुधवार को 24 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन कर स्वतंत्रता दिवस पर बम विस्फोट की धमकी देने के आरोप में हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रारंभिक जांच के अनुसार फोन करने वाले की पहचान कुबेरनगर क्षेत्र के निवासी अरिहंत कांकरिया के रूप में हुई है, जो अपनी पढ़ाई को लेकर परेशान था और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "आरोपी ने कथित तौर पर दोपहर करीब एक बजकर 24 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया और स्वतंत्रता दिवस पर बम विस्फोट करने की धमकी दी।"

उन्होंने बताया कि फोन करने वाले ने यह नहीं बताया कि वह किस स्थान पर विस्फोट करेगा।

अपराध शाखा ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कॉल का पता लगाया और कुछ ही घंटों में कांकरिया को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

अधिकारी ने कहा, "प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि वह पढ़ाई को लेकर अवसादग्रस्त है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)