देश की खबरें | उत्तराखंड में भूस्खलन से व्यक्ति की मौत, एक अन्य घायल
जियो

गोपेश्वर, 15 जून उत्तराखंड के चमोली जिले में भूस्खलन होने से पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण सोमवार को 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग तस्करी के आरोप में डेढ़ साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार: 15 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

थराली के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के एस नेगी ने कहा कि नारायणबगड़-परखल सड़क चौड़ीकरण के दौरान भूस्खलन हुआ।

उन्होंने बताया कि सड़क चौड़ा करने की प्रक्रिया के दौरान मार्ग पर यातायात जाम लगा हुआ था और दोनों व्यक्ति जाम हटने का इंतजार कर रहे थे जब यह हादसा हुआ।

यह भी पढ़े | राहुल गांधी का तंज, कहा- लॉकडाउन ने साबित किया है, अनाड़ीपन अहंकार है.

नेगी ने कहा कि मृतक का नाम मुकेश था जो चोपटा का रहने वाला था और घायल हुए व्यक्ति की पहचान डूंगरी के रहने वाले 45 वर्षीय नरेश के रूप में की गई है।

उन्होंने कहा कि उस ठेकेदार के विरुद्ध आपराधिक लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है जिसकी देखरेख में सड़क पर कार्य चल रहा था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)